आगर। कृषि उपज मंडी में सोमवार को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित रहते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों से गेहूं की नीलामी की गई है.
आगर कृषि उपज मंडी में 170 किसानों से की 3 हजार 700 क्विंटल से अधिक की गेहूं खरीदी - सोशल डिस्टेंसिंग
आगर में कृषि उपज मंडी में किसानों के गेहूं की नीलामी की गई. 170 किसानों से 3 हजार 700 क्विंंटल से अधिक गेहूं की खरीदी व्यापारियों ने की.
आगर कृषि उपज मंडी में 170 किसानों से की 3 हजार 700 क्विंटल से अधिक की गेहूं खरीदी
मंडी में पालड़ा गांव, सुल्तानपुरा एवं बुडा डूंगर के किसान अपनी उपज बेचने के लिए आए थे. तीनों पंचायत के 170 किसानों से 3 हजार 700 क्विंटल से अधिक गेहूं की खरीदी व्यापारियों द्वारा की गई.
गेहूं की क्वालिटी अनुसार 1 हजार 621 रुपए से 2 हजार 30 रुपए प्रति क्विंंटल तक विक्रय हुआ. वहीं मंडी सचिव आगर ने जिले के किसानों से अनुरोध किया है कि किसान एक ट्रॉली में एक ही अतिरिक्त व्यक्ति को अपने साथ लाये.