मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनोहर ऊंटवाल का पार्थिव शरीर पहुंचा आगर, आज सुबह 11 बजे होगा अंतिम संस्कार - aagar malwa news

बीजेपी नेता मनोहर ऊंटवाल का पार्थिव शरीर आगर लाया गया. यहां पुरानी कृषि मंडी में अंतिम दर्शन के लिए स्थानीय लोग, अधिकारी और बीजेपी नेता-कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

Body of manohar untwal
मनोहर ऊंटवाल का पार्थिव शरीर

By

Published : Jan 31, 2020, 1:05 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 7:46 AM IST

आगर मालवा। बीजेपी विधायक, पूर्व सांसद और प्रदेश महामंत्री मनोहर ऊंटवाल का गुरूवार को निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर रात 11 बजे आगर स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचा, यहां करीब आधे घंटे तक उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया.

दिवंगत मनोहर ऊंटवाल के अंतिम दर्शन


दिवंगत मनोहर ऊंटवाल को कलेक्टर संजय कुमार, एसपी सविता सोहाने, देवास सांसद महेंद्र सोलंकी, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े सहित बीजेपी व कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान 2 मिनट का मौन भी रखा गया. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास आलोट के लिए रवाना किया गया.

बता दें कि ब्रेन हैमरेज के बाद फेफड़ों में इंफेक्शन फैलने के कारण मनोहर ऊंटवाल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. ऊंटवाल का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह 11 बजे उनके गृह क्षेत्र आलोट में किया जाएगा.

Last Updated : Jan 31, 2020, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details