आगर मालवा।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडेय नलखेड़ा स्थित विश्वप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बगलामुखी के मंदिर में पहुंचे. जहां उन्होंने माता के बाहर से ही दर्शन कर दुनिया से कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की. इसी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित प्रदेश के सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो ऐसी कामना माता रानी से की.
अभिलाष पांडेय पहुंचे मां बगलामुखी मंदिर, सीएम सहित बीजेपी नेताओं के स्वास्थ्य के लिए की प्रार्थना - agar malwa latest news
शुक्रवार को प्रदेश के भाजयुमो अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने मां बगलामुखी के दरबार में पहुंचकर दर्शन किए. जहां उन्होंने माता रानी से कोरोना मरीजों से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष पहुंचे मां बगलामुखी मंदिर
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पवन वेदिया और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश के अंदर कोरोना महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकने में सफलता मिली है. यही कारण है कि हमारे प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत देश के अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है.