आगर मालवा। लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में जमकर मतदान हुआ. लोकतंत्र के महापर्व में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस बीच मतदान की गोपनीयता भंग की भी खबर आ रही है. मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित होने के बावजूद सोशल मीडिया पर जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विक्रम चौहान की मतदाना करते हुए फोटो वायरल हो रहा है.
आगर मालवा: वोटिंग करते वक्त BJYM के जिला उपाध्यक्ष ने खींची फोटो, वायरल होने पर उठे सवाल
अंतिम चरण में प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर जमकर मतदान हुआ. इसी बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विक्रम चौहान की मतदाना करते हुए फोटो वायरल हो रहा है.
वायरल हो रही तस्वीर में जिला उपाध्यक्ष विक्रम चौहान ईवीएम में कमल के निशान पर वोट करता हुए दिख रहे है. फोटो में जिला उपाध्यक्ष ईवीएम पर कमल के निशान पर वोट दे रहे है. वोट डालने के लिए कतार में लगने के साथ ही ईवीएम का बटन दबाते हुए फोटो ली है. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद से लोग लगातार इसपर कमेंट कर रहे है.
बता दें कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित था. लेकिन इसके बावजूद भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष द्वारा ईएवीएम में वोट डालते हुए फोटो वायरल हो रही है. इन फ़ोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदारों ने सुरक्षा को लेकर किस प्रकार से लापरवाही बरती होगी.