मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगरः बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- चरम पर पहुंचा भ्रष्टाचार - mp

भ्रष्टाचार नीतियों के विरोध में शनिवार को भाजपा ने तहसील चौराहे पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए विधायक मनोहर ऊंटवाल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार के बनने के बाद भ्रष्टाचार चरम पर है.

मनोहर ऊंटवाल

By

Published : Apr 14, 2019, 12:17 AM IST

आगर। प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार नीतियों के विरोध में शनिवार को भाजपा ने तहसील चौराहे पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए विधायक मनोहर ऊंटवाल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार के बनने के बाद भ्रष्टाचार चरम पर है.

कांग्रेस नेताओं के करीबियों के पास करोड़ो रूपये मिल रहे है. इन्होंने किसानों के 2 लाख रुपये तो माफ नही किये बल्कि किसानों के यह रुपये इनके लोगो के पास ही जमा हो गए. ऊंटवाल ने खुद को दबंग विधायक बताते रेल लाने का वादा लोगो से किया. उन्होंने कहा कि यहां एक नेता सुबह खाली झोला लेकर आता है और शाम को भरा झोला लेकर चला जाता है. इस सरकार में ट्रांसफर उद्योग तेजी से आरम्भ हुआ. ट्रांसफर की धौंस के नाम पर पैसा इकट्ठा किया जाता है. भ्रष्टाचार बढ़ने के प्रमाण सबके पास है.

मनोहर ऊंटवाल

बता दे कि भाजपा यहां धरना प्रदर्शन करना चाहती थी लेकिन आचार संहिता के चलते उन्हें धरने की अनुमति नही मिली इसलिए भाजपा ने यहां नुक्कड़ सभा का आयोजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details