मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हर मंडल स्तर पर बीजेपी का 'खेतों में धरना', कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप - BJP's dharna against Kamal Nath government

शनिवार को पूरे प्रदेश में बीजेपी ने हर मंडल स्तर पर खेत धरने का आयोजन किया. जिसमें बीजेपी ने किसानों के साथ मिलकर प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध किया.

BJP protested as 'farm dharna' for farmers problems in agar malwa
कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी का धरना

By

Published : Dec 14, 2019, 5:57 PM IST

आगर-मालवा। किसानों की समस्या को लेकर सुसनेर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने खेत के किनारे धरना दिया. इस दौरान भाजपाईयों ने प्रदेश सरकार को खूब कोसा. बीजेपी का कहना है कि प्रदेश सरकार सत्ता में आने के बाद से ही किसानों की उपेक्षा कर रही है. कांग्रेस दो लाख रुपए कर्ज माफ करने का वादा कर सत्ता में आई थी, लेकिन आज तक किसानों का कर्ज माफ नहीं हो सका.

कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी का धरना

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल ने कहा कि अतिवृष्टि, बाढ़ ने फसलों को तबाह कर दिया है. प्रदेश सरकार ने पीड़ितों को मुआवजे का वादा तो किया, लेकिन ये भी एक धोखा ही हुआ. केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता करवाई है. इसके बाद भी प्रदेश सरकार केंद्र को बदनाम करने के लिए यूरिया की किल्लत बता रही है. और किसान परेशान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details