आगर मालवा। आगर में आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर शनिवार को भाजपा ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाडा ने कहा कि इतने बड़े देश में कोरोना वायरस को नियंत्रण करने का कार्य देश की जनता के सहयोग से केंद्र की मोदी सरकार ने किया है. वहीं भविष्य में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 'वोकल फॉर लोकल और मेक इट ग्लोबल' का ज्ञान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा, जिससे स्थानीय उद्यमी और व्यवसाय सशक्त बन सकेंगे.
पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाडा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए सूक्ष्म लघु और मध्यम लघु उद्योगों के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया है. प्रधानमंत्री ने 20 जून से गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की है.