मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर भाजपा ने की प्रेसवार्ता, पूर्व विधायक ने कही ये बात - वोकल फॉर लोकल और मेक इट ग्लोबल

आगर मालवा में आयोजित आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर प्रेसवार्ता को पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाडा ने संबोधित किया. पूर्व विधायक ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम लघु उद्योगों के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया है, जिससे देश आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा.

BJP press conference on Aatma Nirbhar Bharat campaign
आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर भाजपा ने की प्रेसवार्ता

By

Published : Jul 11, 2020, 9:59 PM IST

आगर मालवा। आगर में आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर शनिवार को भाजपा ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाडा ने कहा कि इतने बड़े देश में कोरोना वायरस को नियंत्रण करने का कार्य देश की जनता के सहयोग से केंद्र की मोदी सरकार ने किया है. वहीं भविष्य में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 'वोकल फॉर लोकल और मेक इट ग्लोबल' का ज्ञान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा, जिससे स्थानीय उद्यमी और व्यवसाय सशक्त बन सकेंगे.

पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाडा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए सूक्ष्म लघु और मध्यम लघु उद्योगों के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया है. प्रधानमंत्री ने 20 जून से गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की है.

जिसमें मिशन मोड पर मध्य प्रदेश के 24 जिलों को शामिल किया गया है. इस योजना से स्थानीय स्तर पर जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. पूर्व विधायक ने बताया कि मोदी सरकार ने देश के ढाई करोड़ किसानों को लगभग दो लाख करोड़ का रियायती ऋण क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देने की मंजूरी दी है.

इसमें किसानों के साथ-साथ मछुआरे और डेयरी किसान भी शामिल हैं. देश में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए वन नेशन वन मार्केट योजना की शुरूआत की गई है. प्रेसवार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मयंक राजपूत, महेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details