आगर-मालवा। जिले में अतिक्रमण हटाओ मुहिम में वास्तविक भू-माफिया और बड़े स्तर पर शासकीय भूमि पर कब्जा जमाए बैठे लोगों पर कार्रवाई करने की बजाय छोटे-मोटे दुकानदारों और अन्य लोगों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज भाजपाइयों ने सोमवार को छावनी नाका चौराहा स्थित विधायक कार्यालय के सामने धरना दिया. उसके बाद नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में भाजपाई कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां डिप्टी कलेक्टर अवधेश शर्मा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.
अतिक्रमण हटाने के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
आगर-मालवा जिले में अतिक्रमण हटाओ मुहिम में वास्तविक भू-माफिया और बड़े स्तर पर शासकीय भूमि पर कब्जा जमाए बैठे लोगों पर कार्रवाई करने की बजाय छोटे-मोटे लोगों के खिलाफ ही ये कार्रवाई की जा रही है, जिसका बीजेपी विरोध कर रही है.
अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के खिलाफ भाजपा ने दिया धरना
प्रशासन अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई कर रहा है, प्रशासन की इस कार्रवाई में वास्तविक भू माफिया पर अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि गुमटियां रखकर व्यापार करने वाले और कुछ अन्य दुकानदारों पर ही ये कार्रवाई की जा रही है, जिससे भाजपाई काफी नाराज हैं.