मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसदों ने कोरोना वायरस के रोकथाम पर की बैठक, कलेक्टर ने की ये अपील - कोरोना वायरस की रोकथाम

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में इस महामारी से निपटने की तैयारियों में हर राज्य जुटा हुआ है. मध्यप्रदेश के आगर-मालवा में बुधवार को बीजेपी सांसदों ने कलेक्टर और अधिकारियों के साथ कोरोना की रोकथाम को लेकर एक बैठक आयोजित की.

agar malwa
आगल मालवा

By

Published : Apr 29, 2020, 8:54 PM IST

आगर-मालवा। मध्यप्रदेश के साथ दूसरे राज्यों में भी कोरोना कोहराम मचा रहा है. ऐसे में जिला स्तर पर कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कोरोना को लेकर एहतियात बरती जा रही है. बुधवार को आगर-मालवा में कलेक्टर और बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने कलेक्टर सभाकक्ष में एक बैठक ली.

अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों को लेकर जानकारी ली गई. बैठक में कलेक्टर संजय कुमार द्वारा कोरोना से निपटने की तैयारियों की जानकारी दी गई. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए उपाय भी बताए गए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क के उपयोग की अपील भी की. बैठक में अधिकारियों द्वारा बताई गई कार्रवाई पर कलेक्टर ने संतोष व्यक्त किया. बैठक में डिप्टी कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, सीएमएचओ समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details