आगर मालवा| बीजेपी की प्रचंड बहुमत से हुई जीत से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. 300 का आंकड़ा पार करने के बाद भाजपा जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता गदगद हैं. सुबह से भाजपा को मिल रही बढ़त के बाद से ही कार्यकर्ता ढोल और डीजे की धुन पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आगर मालवा: बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी की जीत के बाद विधायक और जिलाध्यक्ष ने जमकर लगाए ठुमके - bjp celebrated victory
बीजेपी की प्रचंड बहुमत से हुई जीत के बाद आगर से भाजपा विधायक और पूर्व सांसद मनोहर ऊंटवाल ने जश्न मनाया और जमकर ठुमके लगाए हैं.
देवास-शाजापुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी की भारी बहुमत से हुई जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया है. वहीं आगर से भाजपा विधायक और पूर्व सांसद मनोहर ऊंटवाल ने भी जमकर ठुमके लगाए हैं. देवास लोकसभा सीट से भाजपा के महेंद्र सोलंकी ने कांग्रेस के प्रहलाद टिपानिया को 3 लाख 70 हजार 973 वोटो से हराया है. भाजपा प्रत्याशी को 8 लाख 60 हजार 709 वोट मिले हैं.
जीत दर्ज करने के बाद भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी आगर पहुंचे. जहां पर विधायक और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोलंकी का जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने सोलंकी को मोतीचूर के लड्डू से तौला है.