मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग - a memorandum to Chief Minister

किसानों को हुए नुकसान को लेकर BJP किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कांवल ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. साथ ही किसानों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है.

किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सौंपा गया ज्ञापन

By

Published : Aug 28, 2019, 2:03 PM IST

आगर। जिले के सुसनेर में फसलों में अफलन की स्थिति है. किसानों की समस्याओं को लेकर BJP किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कांवल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने खराब हुई फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए राजस्व के अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की है.

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

ज्ञापन में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र के किसान पहले ही कर्ज नहीं मिलने के कारण बहुत परेशान थे. किसानों ने महंगे बीज और खाद का उपयोग अपने खेतों में किया था, लेकिन प्राकृतिक आपदा के कारण फसलें नष्ट हो गई हैं. किसानों को भारी मात्रा में नुकसान हुआ है, जिससे किसान परेशान हैं.

किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से किसानों की फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. इससे पहले किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कांवल ने किसानों की समस्या एसडीएम के सामने भी रखी. इस मौके पर मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सूर्यवंशी, दिलीप जैन, संजय चौहान, देवी सिंह सरपंच, मेहरबान सिंह परमार, भगवान सिंह सादलपुर, कालू सिंह गुदलावदा, पुरसिंह सिसोदिया मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details