आगर मालवा। देश में आए नए कृषि कानून के विषय में जानकारी देने के लिए मंगलवार को भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी ने कहा कि कृषि सुधार विधेयक से 70 साल बाद देश के किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी, साथ ही किसानों के पास अपनी उपज को इच्छानुसार मूल्य पर कहीं भी बेचने की आजादी होगी. पहले हमारे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए स्थानीय मंडी तक सीमित रहना पड़ता था, खरीदार सीमित थे, बुनियादी ढांचे की कमी थी और मूल्यों में पारदर्शिता नहीं थी. इस कारण उन्हें स्थानीय माफियाओं की मार झेलनी पड़ती थी.
किसानों को उपज की नीलामी के लिए कई दिन मंडी में गुजारने पड़ते थे, लेकिन इस बिल के आने से उन्हें इन सब परेशानियों से निजात मिल जाएगी. किसानों के जीवन स्तर में सुधार होगा, और वे आर्थिक रूप से अधिक सशक्त और सक्षम होंगे. साथ ही किसानों का एक देश-एक बाजार का सपना भी पूरा होगा.