मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बांटे मास्क - आगर न्यूज

आगर मालवा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को बीजेपी नगर मंडल की ओर से मास्क बांटे गए.

Masks distributed to policemen
पुलिसकर्मियों को बांटे गए मास्क

By

Published : Mar 21, 2020, 2:39 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 3:06 PM IST

आगर मालवा।कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन हर तरह के उपाय कर रहा है. वहीं शहरवासियों और लोगों की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को बीजेपी नगर मंडल की ओर से मास्क बांटे गए.

पुलिसकर्मियों को बांटे गए मास्क

बता दें कि बीजेपी के कार्यकर्ता अलग-अलग जगह जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं द्वारा इस दौरान कोतवाली थाने में जाकर दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मियों को अपने हाथों से मास्क पहनाया. एसडीओपी ज्योति उमठ और कोतवाली थाना प्रभारी पीएन शर्मा को भी कार्यकर्ताओं ने मास्क पहनाया. इसी प्रकार शहर में भी अन्य स्थानों मास्क बांटे गए.

बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि इस समय पूरे विश्व मे कोरोना वायरस एक महामारी के रूप में सामने आई है. इस महामारी से बचने के लिए हमारे द्वारा शहर में हमेशा लोगों की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को मास्क बांटे गए हैं. लोगों से भी अपील है कि इस वायरस से बचाव के लिए सभी तरह की सुरक्षा अपनाए और कुछ दिनों तक घर में ही रहें.

Last Updated : Mar 21, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details