मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल ने दाखिल किया नामांकन, सांसद सोलंकी भी रहे मौजूद

मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके तहत आगर में बीजेपी प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल ने सादगीपूर्ण तरीके से रिटर्निंग अधिकारी के सामने नामांकन दाखिल किया.

Manoj oontavaal is filing his nomination
नामांकन दाखिल करते मनोज ऊंटवाल

By

Published : Oct 14, 2020, 2:42 PM IST

आगर। मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के तहत आगर में आज बीजेपी प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल ने सादगीपूर्ण तरीके से शुभ मुहूर्त में रिटर्निंग अधिकारी के सामने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सांसद महेंद्र सोलंकी, बीजेपी जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह मौजूद रहे.

बीजेपी प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल और सांसद महेंद्र सोलंकी ने नामांकन दाखिल करने से पहले कार्यालय के सामने स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए और उनका आशीर्वाद मांगकर नामंकन दाखिल करने पहुंचे. विधानसभा क्षेत्र से ये दूसरा नामांकन है. इससे पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीडी जारवाल ने अपना नामांकन भरा है.

नामांकन भरने के बाद मनोज ऊंटवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि क्षेत्र में विकास, लोगों के हित के लिए बीजेपी को चुने. बीजेपी सभी 28 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और प्रदेश में बीजेपी की सरकार रहेगी. इस दौरान सांसद महेंद्र सोलंकी ने कहा कि पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी. वहीं बीजेपी में गुटबाजी के सवाल पर सांसद ने कहा कि 'भाजपा में गुटबाजी का नाम भी नहीं चलता है, सभी एक परिवार के लोग हैं, टिकट के लिए सभी प्रयास करते हैं, लेकिन एक बार जिसको टिकट मिल जाता है फिर सभी उसे जिताने के लिए जुट जाते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details