आगर मालवा। नागरिकता संशोधन कानून को प्रदेश में लागू करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ विरोध कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम पर कलेक्टर संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा. इसमें कानून को लागू करने की मांग की गई.
प्रदेश में CAA लागू करने को लेकर बीजेपी ने कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव
प्रदेश में CAA लागू करने को लेकर बीजेपी ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. साथ ही राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा.
CAA लागू करने को लेकर बीजेपी ने सौंपा ज्ञापन
केंद्र सरकार ने दोनों सदनों में इस बिल को पास कर दिया है, लेकिन कांग्रेस सरकार इस कानून को लागू नहीं करने दे रही है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता छावनी नाके से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
जिला अध्यक्ष दिलीप सकलेचा ने बताया कि जब दोनों सदनों में बिल पारित होने के बाद प्रदेश में लागू करना चाहिए. राज्यपाल लालजी टंडन को ज्ञापन सौंप कर कानून को लागू करने की मांग की जा रही है.