आगर। जिले के सुसनेर में श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए, नगर के श्री राम मंदिर धर्मशाला में राम मंदिर के पीछे की और शिव परिवार की स्थापना की जाएगी. जिसे लेकर आज भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आगल मालवा: श्री राम मंदिर धर्मशाला में शिव मंदिर का किया गया भूमि पूजन
सुसनेर में श्री राम मंदिर धर्मशाला में राम मंदिर के पीछे शिव परिवार की स्थापना के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष समेत अन्य लोग भी शामिल हुए.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर गजेंद्र सिंह चंद्रावत, वरिष्ठ समाजसेवी शंभू दयाल हरदेनिया, बीजेपी मंडल अध्यक्ष सजन सिंह कलारीया, पवन शर्मा, कमल गर्ग, आदि ने भूमि पूजन किया. वहीं पूजन की क्रिया पंडित वेद प्रकाश भट्ट और गोविंद शर्मा ने संपन्न करवाई.
बता दे कि, श्री राम मंदिर धर्मशाला भगवान में दो रूपों में विराजमान है, एक रूप राजा राम का है तो दूसरा रूप वनवासी राम का है. वहीं खास बात यह है कि, इन दोनों ही रूपों में भगवान राम, लक्ष्मण जी और सीता जी के साथ विराजमान हैं. कहा जाता है कि, ऐसा मंदिर पूरे प्रदेश में कही नहीं है, वहीं आस्था को देखते हुए भगवान राम के साथ अब शिव परिवार की स्थापना की जा रही है. स्थापना होने के बाद यहां आने वाले भक्त भगवान श्री राम के साथ ही भोलेनाथ की भी पूजा अर्चना कर सकेंगे. भूमिपूजन कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक व समाजसेवी भी मौजूद थे.