मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहत केंद्र पर रुके भिंड के मजदूर, प्रशासन ने बस के माध्यम से पहुंचाया घर - relief center

आगर मालवा के नलखेड़ा में अन्य जिलों से आए मजदूरों को प्रशासन ने वापस उनके घर भेजने की व्यवस्था कराई, जहां बुधवार को सभी मजदूरों को बस के माध्यम से भिंड के लिए रवाना किया गया और इसके साथ ही राहत कैम्प महाराष्ट्र के भी कई मजदूरों को भी घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

Bhind workers stay at the relief center
राहत केंद्र पर रुके भिंड के मजदूर

By

Published : May 6, 2020, 11:52 PM IST

आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा में काम की तलाश में आए भिंड जिले के दर्जनों मजदूरों को प्रशासन के द्वारा घर जाने की व्यवस्था करवाई गई. बता दें की ये मजदूर पिछले तीन दिनों से घर जाने के लिए गांधी उपवन में बनाये गए राहत कैंप में रुके हुए थे. जिसके बाद बुधवार रात 8 बजे के बाद सभी मजदूरों को बस के माध्यम से भिंड के रवाना किया गया.

ये मजदूर काम की तलाश में जिले के नलखेड़ा आये हुए थे और काफी समय से ये नलखेड़ा में अलग-अलग जगह पर काम कर रहे थे. वही जैसे-तैसे एक महीने तक इन्होंने अपना गुजारा कर लिया, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद सभी ने अपने घर जाने का निर्णय किया और आगर मालवा आ गए. ये लोग 3 दिन से यहां रुके हुए थे और जब इनके जाने की व्यवस्था प्रशासन ने नहीं की तो ये लोग खुद ही पैदल ही अपने घर जाने की जिद पर अड़ गए,

जिसके बाद प्रशासन ने बस की व्यवस्था कर बुधवार को इन्हें भिंड के लिए रवाना कर दिया गया. इसके साथ ही राहत कैम्प महाराष्ट्र के भी कई मजदूर यहां रुके हुए हैं और प्रशासन द्वारा इनको भी घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details