मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवाः अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन

आगर मालवा में भीम आर्मी ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. गुना जिले में किसान दंपति के साथ हुई मारपीट का भी भीम आर्मी ने विरोध किया.

Army members giving memorandum
ज्ञापन देते हुए भीम आर्मी के सदस्य

By

Published : Jul 21, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 1:50 PM IST

आगर मालवा। गुना जिले में दलित दंपति से हुई मारपीट का भीम आर्मी ने विरोध किया है. आर्मी ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा को सौंपा है.

raw

ज्ञापन में बताया गया, गुना के कैंट के चेक निवासी दलित दंपति पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया था. दलित की फसल बर्बाद कर दी गई है. मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधितों पर कारवाई की जाए. इसी प्रकार ज्ञापन में आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने के साथ ही डॉक्टर आंबेडकर के राजगृह और पुस्तकालय में तोड़-फोड़ करने वालों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई.

बता दें, गुना में बीते दिनों दलित दंपती के साथ मारपीट का मामला सामने आया था, जिसमें अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम ने जमीन पर उगाई फसल को जेसीबी द्वारा नष्ट कर दिया था. इस दौरान एक परिवार ने जमकर विरोध किया, जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक सदस्य को पीट दिया था. इसके बाद आनन-फानन में दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था. ज्ञापन देने के दौरान भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कैलाश बामनिया, गोपाल मेघवाल, जीवन सूर्यवंशी, रामदयाल, गोपाल मेघवाल, कमल सूर्यवंशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 17, 2020, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details