आगर मालवा।दलित महिला के अंतिम संस्कार का दबंगों द्वारा विरोध करने को लेकर भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर एनएस राजावत को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान अधीक्षक भू अभिलेख राजेश सरवटे और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि भीम आर्मी के कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए. बाद में अपर कलेक्टर ने हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाया.
दलित महिला के अंतिम संस्कार के मामले को लेकर भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन - भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन
दलित महिला के अंतिम संस्कार का दबंगों द्वारा विरोध करने को लेकर भीम आर्मी ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दिनों देपालपुर के ग्राम चटवाड़ा में दलित महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव के श्मशान ले गए थे, लेकिन वहां गांव के दंबंगों ने श्मशान में अंतिम संस्कार नहीं करने दिया. ऐसे में महिला का अंतिम संस्कार अन्य जगह जंगल में किया गया. इस बात से पूरा बहुजन समाज नाराज है और संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है.
भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तेय ने बताया कि आजादी के इतने सालों बाद भी बहुजन समाज के लोगों के साथ इस प्रकार की घटनाएं निर्मित हो रही हैं. संविधान समानता का अधिकार देता है, लेकिन धरातल पर आज भी दलित समाज प्रताड़ित हैं. हम मांग करते हैं कि संबंधित गांव के दबंगों पर कठोर कार्रवाई की जाए.