मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दलित महिला के अंतिम संस्कार के मामले को लेकर भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन - भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन

दलित महिला के अंतिम संस्कार का दबंगों द्वारा विरोध करने को लेकर भीम आर्मी ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Bhim Army submitted memorandum to the Collector
भीम आर्मी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 15, 2020, 9:28 PM IST

आगर मालवा।दलित महिला के अंतिम संस्कार का दबंगों द्वारा विरोध करने को लेकर भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर एनएस राजावत को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान अधीक्षक भू अभिलेख राजेश सरवटे और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि भीम आर्मी के कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए. बाद में अपर कलेक्टर ने हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाया.

ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दिनों देपालपुर के ग्राम चटवाड़ा में दलित महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव के श्मशान ले गए थे, लेकिन वहां गांव के दंबंगों ने श्मशान में अंतिम संस्कार नहीं करने दिया. ऐसे में महिला का अंतिम संस्कार अन्य जगह जंगल में किया गया. इस बात से पूरा बहुजन समाज नाराज है और संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है.

भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तेय ने बताया कि आजादी के इतने सालों बाद भी बहुजन समाज के लोगों के साथ इस प्रकार की घटनाएं निर्मित हो रही हैं. संविधान समानता का अधिकार देता है, लेकिन धरातल पर आज भी दलित समाज प्रताड़ित हैं. हम मांग करते हैं कि संबंधित गांव के दबंगों पर कठोर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details