मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भीम आर्मी ने दिया धरना, दलितों से मारपीट करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग - भीम आर्मी ने धरना प्रदर्शन किया

आगर मालवा जिले के कजलाश गांव में दबंगों के दलितों से मारपीट करने के मामले में मुख्य आरोपी पर प्रकरण दर्ज न होने पर भीम आर्मी ने एसपी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. जिसको लेकर एएसपी ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Bhim Army strike in front of SP office in agar
भीम आर्मी ने एसपी कार्यालय के सामने दिया धरना

By

Published : Aug 18, 2020, 10:53 PM IST

आगर मालवा। आगर जिले में पिछले दिनों नलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कजलाश में दबंगों द्वारा दलितों को बंधक बनाकर की गई मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी पर प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग को लेकर भीम आर्मी ने मंगलवार को एसपी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. मौके पर एएसपी प्रदीप पटेल ने भीम आर्मी के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि मामले में सभी पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, कजलाश गांव में चार दलित युवकों के साथ गांव के दबंगों ने मोटर चोरी करने के शक में मारपीट की थी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और नलखेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में एक आरोपी और एक पीड़ित लापता है. पीड़ित पक्ष की ओर से बताया गया कि पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी पर कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है. इस बात को लेकर ही भीम आर्मी ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भीम आर्मी जिलाध्यक्ष दुलेसिंह, राधेश्याम, गोवर्धनलाल, रमेश, किशनलाल, जगदीश अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details