आगर मालवा। देश के संविधान के 70 साल पूरे हो गए हैं, जिसका जश्न जगह-जगह पर मनाया जा रहा है. जिले में भी संविधान दिवस के अवसर पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शहर में एक वाहन रैली निकाली. यह वाहन रैली पुरानी कृषि उपज मंडी से शुरू हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची. इसी के साथ कार्यकर्ताओं ने गुंदीकला गांव में श्मशाम घाट के रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर के नाम पर आवक-जावक शाखा प्रभारी एसएस भूरिया को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया कि, गांव में अजा वर्ग के लोगों के लिए अलग से श्मशान घाट बनाया गया था. इस श्मशान घाट तक जाने के लिए पहले व्यवस्थित रास्ता था, लेकिन गांव के ही कुछ दबंगों ने श्मशान घाट के रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया, जिसकी वजह से शवयात्रा ले जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पढ़े:दो पहिया वाहन रैली और शोभायात्रा निकालकर मनाई गई शिवाजी जयंती