आगर मालवा। सरकारी क्षेत्रों में हो रहे निजीकरण, अन्य क्षेत्रों में एससी-एसटी, माइनॉरिटी को आरक्षण, युवाओं को रोजगार देने और किसान विरोधी बिल को वापस लिए जाने की मांग को लेकर भीम आर्मी ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया यहां पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
भीम आर्मी ने किया निजीकरण का विरोध, किया कलेक्ट्रेट का घेराव - भीम आर्मी ने किया निजीकरण का विरोध
भीम आर्मी ने गुरुवार को आगर मालाव में कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए सरकारी क्षेत्रों में हो रहे निजीकरण, अन्य क्षेत्रों में एससी-एसटी, माइनॉरिटी को आरक्षण, युवाओं को रोजगार देने तथा किसान विरोधी बिल को वापस लिए जाने की मांग की है.
काफी देर बैठे रहने के बाद मौके पर अपर कलेक्टर एनएस राजावत पहुंचे और उन्होंने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को कलेक्टर के बाहर होने की बात बताई. तब कहीं जाकर कार्यकर्ता माने और अपना ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा.
भीम आर्मी ने यहां राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए अपने ज्ञापन में बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा सभी सरकारी क्षेत्रों का धीरे-धीरे निजीकरण किया जा रहा है. इस कृत्य से देश काफी पीछे चला जाएगा. निजीकरण को रोका जाए वहीं गत दिनों किसानों को लेकर आये बिल को वापस लिया जाए यह बिल किसान विरोधी है, इससे किसानों का कोई फायदा नहीं है. इसी प्रकार ज्ञापन में अन्य मांगे बताई गई. भीम आर्मी के सुरेंद्र कटारिया ने बताया कि सरकारी क्षेत्र में हो रहे निजीकरण को लेकर तथा अन्य मांगों को लेकर हमारे द्वारा ज्ञापन दिया गया है.