आगर मालवा।भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी कल रात आगर मालवा के छावनी नाका चौराहा पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भाजपा सरकार और RSS पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा जय श्रीराम बोलती है. वह कभी भी हे राम और जय सियाराम नहीं बोलती, क्योंकि उनके संगठन में महिलाओं की भागीदारी नहीं है. (Bharat jodo yatra in mp)
हमेशा जय सियाराम बोलेंः उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि भाजपा और संघ अपने संगठन में महिलाओं को नहीं रखते है. राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा का पलटवार आना बाकी है. इतना ही नहीं राहुल ने भाजपा सरकार को उद्योगपतियों की सरकार बताया. बोले, भाजपा सरकार ने सभी शासकीय संपत्तियों को निजी हाथों में सौंप दिया है. आजकल देश में मिलने वाली हर चीजों पर देश के 2-3 उद्योगपतियों का नाम लिखा मिलेगा. राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान बेरोजगारी महंगाई और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर भी भाजपा सरकार को जमकर कोसा उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि वह हमेशा जय सियाराम बोले. राहुल गांधी ने ऐसा बयान क्यों दिया किसी की समझ नहीं रहा, क्योंकि RSS की महिला शाखा विंग भी है. इतना ही नहीं उनकी जिले स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक की पदाधिकारी भी होती हैं. यह अलग बात की संघ का पदाधिकारी सत्ता में पद पर नहीं रहता. (Fight again on rahul statement) (Always say jai siyaram said rahul gandhi)