भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jdod yatra) मध्यप्रदेश में नौवे दिन आगर-मालवा की तरफ आगे बढ़ रही है. बुधवार को यात्रा को उज्जैन में आराम दिया गया था. वहीं गुरुवार को यात्रा फिर से आगे बढ़ रही है. इस बीच में यात्रा में साथ-साथ चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम नरेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की (jairam ramesh press conference). उनके साथ कांग्रेस विधायक तरुण भनोत और भारताय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा भी मौजूद रहीं. इस दौरान जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा.
सिंधिया पर जयराम रमेश का निशाना:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट मंत्री बनना था ( jairam ramesh target scindia). उन्हें दिल्ली में सफदरजंग वाला बंगला भी चाहिए था. इसी वजह से वे कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए, बाकी की बातें बेकार हैं. इस दौरान जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर भी बयान देने से पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की नीयत और नीतियों के कारण देश टूटने की संभावना बढ़ रही है. राजनीतिक तानाशाही बढ़ रही है. इसके खिलाफ ही राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं.
यात्रा को तोड़ने की कोशिशें प्रदेश सरकार की हुई नाकामयाब:मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हुई परेशानियों को लेकर जयराम रमेश ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बाधाओं के बावजूद भारत जोड़ो मध्यप्रदेश में आगे बढ़ रही है. कुछ इसी तरह की परेशानियां कर्नाटक में देखने मिली थी. वहीं मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का हौसला कम करने की बहुत कोशिश की गई, इंदौर में बैनर-पोस्टर निकाले गए. पुलिस से तू-तू मैं-मैं हुई, यहां तक कि हमारे खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई. इसके बाद भी यात्रा प्रदेश में सफल रही. जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ राहुल गांधी की नहीं बल्कि सामुहिक यात्रा है, देश की यात्रा है.