आगर। शहर के बड़ा तालाब किनारे स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर कमल कुंडी परिसर में भीषण गर्मी के चलते प्रतिदिन सेैकड़ों की संख्या में चमगादड़ों की मौत हो रही है, ऐसे में इनकी मौत से अब कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
आगर में भीषण गर्मी से हो रही चमगादड़ों की मौत, कोरोना संक्रमण का बढ़ रहा खतरा - चमगादड़ों की मौत
आगर के चलेश्वर महादेव मंदिर में तेज गर्मी के कारण चमगादड़ों की मौत हो रही है, जिसके चलते शहर में कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है.
कमल कुंडी के आसपास बड़ी संख्या में इमली और अन्य पेड़ हैं. इन पेड़ों पर हजारों की संख्या में चमगादड़ों का डेरा बना हुआ है. सालभर इस क्षेत्र में चमगादड़ों की यही स्थिति रहती है. वहीं इस समय भीषण गर्मी के चलते चमगादड़ बड़ी संख्या में दम तोड़ रहे हैं. पेड़ों से गिरने के बाद इनको यहां से कोई हटाता भी नहीं है. ऐसे में सड़क और इधर-उधर मरे पड़े चमगादड़ों से कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
अचलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है. वही मंदिर जाते समय चमगादड़ों से पटे इन्हीं पेडों के नीचे से होकर लोगों को गुजरना होता है. लटकते चमगादड़ों और नीचे पड़ी चमगादड़ के कारण यहां असहनीय दुर्गंध भी हर समय लोगों को परेशान करती है. यदि ज्यादा समय तक ये मरे हुए चमगादड़ यहीं पड़े रहे तो निश्चित ही संक्रमण का अंदेशा बना रहेगा.