आगर मालवा। जिलेभर में कोरोना संक्रमण प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिनों एक 32 साल की महिला संक्रमित मिली थी. उसके संपर्क में आने वाले एसबीआई की स्थानीय शाखा के सात कर्मचारियों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को लिए थे. शेष बचे तीन अन्य लोगों के सैंपल रविवार को उज्जैन और आगर में लिए गए हैं. इस प्रकार के रविवार तक कुल 12 बैंक कर्मियों के सैंपल लिए गए हैं. जब तक इन सैंपलों की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक एसबीआई की सुसनेर शाखा बंद रह सकती है. इन 12 कर्मचारियों को संदिग्ध मानकर के इनके सैंपल लिए गए हैं.
आगर मालवा: कर्मचारियों की टेस्ट रिपोर्ट आने तक बंद रहेगी बैंक - आगर मालवा कोरोना
आगर में एक महिला के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद से ही उसके संपर्क में आए बैंक कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं. इन बैंककर्मियों की टेस्ट रिपोर्ट आने तक बैंक को सील किया गया है.
नियमों के मुताबिक जांच रिपोर्ट आने तक इन्हे होम क्वारेंटाइन में रहना होगा. इन कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए सुसनेर से आगर जिला अस्पताल भेजे गए थे. जहां रविवार को उन्हें जांच के लिए अहमदाबाद भेजा गया है. जहां से जांच रिपोर्ट मंगलवार की शाम तक आने की उम्मीद है. ऐसे में मंगलवार तक बैंक शाखा में काम-काज होना मुश्किल है, बता दें कि ये शाखा चेस्ट शाखा है. सभी बैंकों का जमा इसी शाखा में होती है. एसबीआई की शाखा अगर बंद होती है तो अन्य बैंको में भी लेन-देन प्रभावित हो सकता है.
इसकी सूचना बैंक के बाहर भी चस्पा कर दी गई है. वहीं बैंक मैनेजर अजीत पोखरना के अनुसार एसबीआई की सुसनेर शाखा के 12 कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है. वरीष्ठ अधिकारी-कर्मचारियों से व्यवस्था करने की बात कही गई है. एक संक्रमित महिला के संपर्क में आने से लोगों में संक्रमण का संचार हुआ है.