भोपाल।बस कुछ दिन और फिर नए साल 2023 की शुरूआत हो जाएगी. जनवरी 2023 शुरुआत से ही अपने साथ तमाम छुट्टियां भी साथ लेकर आ रहा है, दरअसल इस महीने में कई त्यौहार हैं, ऐसे में छुट्टियां होना लाजिमी है. (Bank Holiday January 2023) फिलहाल जनवरी में छुट्टियों के चलते बैंकों में कई दिनों तक अवकाश रहेगा. इस महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना हो तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पूरे जनवरी महीने में 14 दिन बैंकों में ताला लटका रहेगा.(Bank Holidays in January 2023)
जनवरी 2023 में बैंक की छुट्टियां:भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी 2023 के लिए बैंकिंग छुट्टियों के लिए अवकाश कैलेंडर जारी किया है. आरबीआई के मुताबिक जनवरी में कुल 14 छुट्टियां होंगी और इस दौरान बैंक बंद रहेंगे. छुट्टियों की इस सूची में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ 5 रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.
जनवरी 2023 के त्यौहार: जनवरी 2023 में नव वर्ष से शुरू होकर गुरु गोविंद सिंह जयंती, मिशनरी दिवस, स्वामी विवेकानंद जयंती, मकर संक्रांति, पोंगल, गणतंत्र दिवस आदि कुछ महत्वपूर्ण त्योहार हैं. ध्यान रहे कि इन सभी दिनों में सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं रहेंगे. ये छुट्टियां सेक्टर वाइज होंगी.(Bank Holidays in January)