आगर मालवा ।कोरोना काल के बाद से ही बेरोजगार बैठे बैंड बाजा संचालकों को अब देव उठनी एकादशी के बाद अच्छा व्यवसाय चलने की उम्मीद है. ऐसे में अच्छे काम की आस लिए शहर के कुछ बैंड बाजा संचालक बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचे और भक्ति गीतों के माध्यम से अच्छा व्यवसाय मिलने का बाबा बैजनाथ से आशीर्वाद मांगा. बता दें कि पिछले 9 महीनों से बैंड बाजा संचालक बेरोजगार बैठे हुए हैं. इनकी बेरोजगारी का आलम यह है कि इस समय अपना घर चलाने के लिए कोई सब्जी बेच रहा है, तो कोई हाथ ठेले पर सामान का व्यापार करने को मजबूर है.
अच्छे व्यापार की कामना लेकर बैंड बाजा संचालक पहुंचे बाबा बैजनाथ मंदिर, मांगा आशीर्वाद - बैंड बाजा संचालक पहुंचे बाबा बैजनाथ मंदिर
कोरोना काल के बाद से ही बेरोजगार बैठे बैंड बाजा संचालकों को अब देव उठनी एकादशी के बाद अच्छा व्यवसाय चलने की उम्मीद है. ऐसे में अच्छे काम की आस लिए शहर के कुछ बैंड बाजा संचालक बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचे और भक्ति गीतों के माध्यम से अच्छा व्यवसाय मिलने का बाबा बैजनाथ से आशीर्वाद मांगा.
मार्च महीने से ही ठप पड़ा है व्यवसाय
गौरतलब है कि मार्च महीने से लेकर जून माह तक शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों का समय होने के चलते बैंड बाजा संचालकों के लिए रोजगार का सही समय होता है, लेकिन मार्च में लगे लॉकडाउन के कारण इनका व्यापार पूरी तरह बंद हो गया और ये सभी बेरोजगार हो गए. लॉकडाउन का समय तो इन लोगों ने जैसे-तैसे निकाल लिया लेकिन जब से लॉकडाउन समाप्त हुआ इनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया. संकट अभी तक जारी है. बैंड बाजा संचालकों को उम्मीद है की अब देव उठनी एकादशी के बाद उनका व्यापार गति पकड़ेगा. इसी को लेकर कुछ बैंड बाजा संचालक अच्छे व्यापार की कामना को लेकर बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचे.
शहर के बैंड बाजा संचालक भुरू शाह ने बताया कि कोरोना के कारण व्यापार पूरी तरह प्रभावित हुआ है.अब देव उठनी एकादशी के हमारे व्यापार में गति आएगी इसकी कामना और आशीर्वाद के लिए हम बाबा बैजनाथ के दर पर पहुंचे हैं.