मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिंताहरण हनुमान मंदिर में अतिक्रमण हटाए जाने की मांग, बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

आगर मालवा स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर का अतिक्रमण हटाए जाने के मामले में विहीप और बजरंग दल ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम ज्ञापन सौंपा है.

Bajrang Dal submitted memorandum
बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 8, 2020, 5:19 PM IST

आगर मालवा।सुसनेर नगर पंचायत अंतर्गत सोयत रोड पर स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर परिसर में अतिक्रमण हटाए जाने की मांग का मामला सामने आया है, जिसको लेकर 8 सितंबर यानी मंगलवार को तहसील रोड स्थित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर एसडीएम केएल यादव को ज्ञापन सौंपा है.

बजरंग दल के कार्यकर्ता राहुल भट्‌ट ने बताया कि उक्त मंदिर पर लंबे समय से कुछ कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जो मंदिर परिसर में होने वाली धार्मिक गतिविधियों में भी रोड़ा अटकाते हैं. इस मंदिर पर अतिक्रमण का मामला काफी सालों से तहसीलदार कार्यालय में भी विचाराधीन है, लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन ने मंदिर पर हो रहे अतिक्रमण को नहीं हटाया है.

अब हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. प्रशासन से 15 दिवस की अवधि में मंदिर परिसर को अतिक्रमण मुक्त किए जाने की मांग की गई है, ताकि जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाया जा सके. इस संबंध में एसडीएम केएल यादव ने कहा कि उक्त मंदिर परिसर पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिली है. इसकी जांच की जा रही है जिसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details