आगर-मालवा।सुसनेर में नवरात्रि का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है, जिसके चलते नगर के चोसठ माता मंदिर में बजरंग दल और विश्व हिन्दु परिषद ने महाष्टमी के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
अष्टमी पर बजरंग दल और विहिप ने किया शस्त्र पूजन, कई कार्यकर्ता रहे मौजूद - Bajrang Dal on Ashtami
सुसनेर के चोसठ माता मंदिर में बजरंग दल और विश्व हिन्दु परिषद ने महाष्टमी के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
इस दौरान भरत भावसार व मांगीलाल शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया, उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने और एक साथ खड़े रहने की आवश्यकता होती है. कार्यक्रम के बाद चौसठ माता की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया.
बता दें की प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथी को बजरंग दल और विहीप के द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसके तहत इस बार भी विधिवत मंत्रोच्चार के साथ शस्त्रों की पूजा की गई. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम और मातारानी के जयकारों से गूंज उठा.