आगर। जिले में माध्यमिक और प्राथमिक स्तर के 11 अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए थे. जिनमें से केवल 3 स्कूल का संचालन जारी है, बाकी 8 स्कूल अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती के अभाव में बंद हो चुके हैं. इतना ही नहीं जो स्कूल चालू हैं, वहां पर भी केवल अंग्रेजी शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी है. जिस दिन अंग्रेजी विषय के शिक्षक अवकाश पर होते हैं, उस दिन इन स्कूलों के बच्चे हिंदी माध्यम की कक्षा के बच्चों के साथ पढ़ते हैं.
स्कूल अंग्रेजी, लेकिन अंग्रेजी शिक्षक नहीं
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जिले में 11 अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए थे. इनको खोलने के लिए कोई अलग से भवन नहीं था. हिंदी माध्यम स्कूलों के भवन का उपयोग ही अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए किया जाने लगा. भले ही स्कूल की दीवार पर अंग्रेजी माध्यम लिख दिया गया हो, लेकिन इन स्कूलों में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों की भर्ती नहीं की गई. पिछले 5 सालों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चो ने प्रवेश भी लिया और उनका नाम बकायदा अंग्रेजी माध्यम में दर्ज भी किया गया लेकिन पढ़ाई हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों के साथ ही कराई गई. जिससे बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधरने की अपेक्षा बिगड़ गया. अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चे ठीक से अंग्रेजी तो नहीं पढ़ पाए. हिंदी में भी कमजोर हो गए. वर्तमान में स्थिति ये बनी है की, अधिकांश अंग्रेजी माध्यम के स्कूल व्यवस्थाओं के अभाव में बंद हो गए.