मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवाः जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते नवीन बस स्टैंड बना मवेशियों का अड्डा

आगरा मालवा में बस स्टैंड बदहाली का शिकार हो रहा है. लोगों का कहना है कि मवेशियों को उतारने और चढ़ाने के दौरान परिसर की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. कुछ लोग तो इतने लापरवाह है कि अपने मवेशियो को यही बांध देते हैं. जिससे मवेशी दिनभर यहां गंदगी करते हैं.

cattles on bus stand
बस स्टैंड पर मवेशी

By

Published : Sep 20, 2020, 2:58 PM IST

आगर मालवा। जिम्मेदारों की सतत अनदेखी के चलते नया बस स्टैंड अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहा है. बस स्टैंड को बेहतर स्वरूप देने के लिए नगर पालिका ने लाखों रुपए खर्च किये हैं, लेकिन ध्यान न देने के अभाव में यह बस स्टैंड मवेशियों के अड्डा बन गया है. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग अपने वाहनों में मवेशियों को उतारने और चढ़ाने के लिए बस स्टैंड पर ही आते है.

बता दें की इन मवेशियों को उतारने और चढ़ाने के दौरान परिसर की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. कुछ लोग तो इतने लापरवाह हैं कि अपने मवेशियों को यही बांध देते हैं. जिससे मवेशी दिनभर यहां गंदगी करते हैं. सबसे ज्यादा खराब स्थिति साप्ताहिक पशु हाट के दिन निर्मित होती है. ऐसा नहीं है कि नगर पालिका के जिम्मेदार लोगों को इसकी जानकारी न हो.

पशु हाट में नगर पालिका की ओर से वाहन शुल्क व अन्य शुल्क वसूलने के लिए कर्मचारी यहां तैनात रहते हैं, लेकिन कोई भी कर्मचारी बस स्टैंड पर वाहनों से पशु उतारने वाले ग्रामीणों को मना नहीं करता है. वहीं नए बस स्टैंड को निजी वाहन संचालकों ने भी अपनी मनमानी का शिकार बना रखा है. यहां बड़ी संख्या में निजी वाहनों की अवैध रूप से पार्किंग भी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details