आगर मालवा। रविवार को साल का पहला सूर्यग्रहण होने के चलते जिले में बंद मंदिरों के पट दोपहर करीब 3 बजे खुले. पट खुलने के बाद मंदिरों का शुद्धिकरण किया गया, उसके बाद श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन करने की इजाजत मिली. प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में भी शुद्धिकरण के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए.
सूर्यग्रहण के बाद खुले बाबा बैजनाथ मंदिर के पट, शुद्धिकरण के बाद श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
आगर मालवा में रविवार को सूर्यग्रहण के दौरान मंदिरों के पट करीब चार घंटे तक बंद रहे. सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर का शुद्धिकरण किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए.
जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर के पट भी सूर्यग्रहण के चलते सुबह से बंद थे. सूर्यग्रहण समाप्त होने बाद बाबा बैजनाथ मंदिर के पट खोले गए. जिसके बाद शिवलिंग, गर्भगृह के साथ ही पूरे मंदिर प्रांगण का शुद्धिकरण किया गया. बाबा बैजनाथ का अभिषेक करने के उपरांत आकर्षक श्रृंगार भी किया गया और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था आरम्भ हुई. बता दें सूर्यग्रहण के दौरान लोग अपने घरों में ही रहे और पूजा-पाठ का दौर चलता रहा. वहीं कुछ लोगों ने विभिन्न माध्यमों से सूर्यग्रहण का दीदार किया.