आगर। कोरोना वायरस के संक्रमण से आम नागरिकों को बचाने के लिए आयुष विभाग द्वारा वितरित त्रिकटु काढ़ा लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है. जिले में आयुष विभाग के कर्मचारी द्वारा लगातार कंटेनमेंट एरिया में जाकर त्रिकटु काढ़ा के पैकेट का वितरण किया जा रहा है.
आयुष विभाग के अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन में बांटा काढ़ा
कोरोना वायरस के संक्रमण से आम नागरिकों को बचाने के लिए आयुष विभाग ने त्रिकटु काढ़ा बांटा है, जो कि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है.
आयुष विभाग ने कंटेंटमेंट में किया काढ़ा का वितरण
शुक्रवार को आयुष विभाग के डॉ जाकिर अंसारी, किरण साकेत के द्वारा इमली गली, पटेल वाड़ी, नाना बाजार, कुम्हार मोहल्ला, रानी सती रोड़ हाटपुरा, कंटेनमेंट क्षेत्रों में जाकर त्रिकटु काढ़ा का वितरण किया गया. इस दौरान आयुष विभाग के कर्मचारियों ने रहवासियों को दो गज की दूरी मेंटेन करने और मास्क लगाने के साथ ही संक्रमण से बचने के लिए समझाइश दी गई.