मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंधविश्वास रोकने के लिए 'जादू नहीं विज्ञान है' कार्यक्रम का आयोजन - शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सुसनेर

शुक्रवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सुसनेर में ‘जादू नहीं विज्ञान है नाम से एक कार्यक्रम कर शिक्षक संतोष जादमें ने कई प्रकार के जादू दिखाए और चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या की.

जादू नहीं विज्ञान है

By

Published : Nov 15, 2019, 10:58 PM IST

आगर-मालवा। किसी भी चमत्कार के पीछे कुछ न कुछ वैज्ञानिक कारण जरूर होता है, लेकिन अंधविश्वास के कारण लोग चमत्कार को नमस्कार करते हैं और ठगे जाते हैं. इसीलिए शुक्रवार को सुसनेर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जादू नहीं विज्ञान है नाम से एक कार्यक्रम कर शिक्षक संतोष जादमें ने कई प्रकार के जादू दिखाए और चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या की. उन्होंने विज्ञान के प्रयोग से जादू करके बच्चों की जिज्ञासाओं को भी दूर किया.

जादू नहीं विज्ञान है

पूरे कार्यक्रम के दौरान रसायन विज्ञान के शिक्षक संतोष जादमें ने बच्चों को पानी में आग जलना, नींबू से खून निकलना, हवन कुंड में स्वत: ही अग्नि प्रज्ज्वलित होना, पानी में कपूर की पुडियों का फूटना, जादूई तरीके से तिलक लगान आदि रोचक प्रयोगों के माध्यम से अंधविश्वास से समाज को छुटकारा दिलाने के लिए कई गुर बच्चों को सिखाएं.

शिक्षक संतोष जादमें ने कहा कि छोटे-मोटे जादू के सहारें कुछ लोग हमारे समाज के भोलेभाले लोगों को ठगते हैं. वहीं कुछ मासूमों को अपना शिकार भी बनाते हैं. इसलिए इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को विज्ञान के वस्तुओं का प्रयोग कर जादू बताया गया है। और यह अपील भी की गई कि अपने आसपास ऐसा कोई भी अंधविश्वास होता हो तो उसे रोकने का प्रयास करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details