मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा: विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर जागरूकता रथ को किया गया रवाना - विश्व मच्छर दिवस आगर मालवा

आगर जिले में विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर जागरूकता रथ पूरे शहर में घूमकर मच्छरों से होने वाली बीमारियों को लेकर जागरूक कर रहा है. यह रथ पुराने जिला चिकित्सालय परिसर से चिकित्सकों द्वारा निकाला गया है.

Awareness chariot running on World Mosquito
विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर जागरूकता रथ को किया रवाना

By

Published : Aug 20, 2020, 5:38 PM IST

आगर मालवा। आगर जिले में विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर गुरुवार को पुराने जिला चिकित्सालय परिसर से एक जागरूकता रथ को चिकित्सकों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता रथ शहर में घूमकर लोगों को मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों और स्वच्छता बरतने को लेकर जागरूक करेगा.

विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर जागरूकता रथ को किया रवाना

इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी ने उपस्थित चिकित्सक और अन्य अधिकारी और कर्मचारियों को स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई. इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि किसी भी स्थान पर पानी को ज्यादा दिनों तक जमा न होने देंगे, अपने घर के आसपास स्वच्छता बनाए रखेंगे और गंदगी नहीं होने देंगे.

मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जगरूक करेंगे ताकि लोग इन बीमारियों की चपेट में न आएं. वहीं लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए बनाए गए संसाधनों के उपयोग की सलाह देंगे. इस अवसर पर बीएमओ डॉ राजीव बरसेना, डॉ शशांक सक्सेना, डॉ अरविंद विश्नार, उषाकिरण सक्सेना, आभूषण पाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details