मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले पर हमला, सरपंच पर आरोप - aagar corruption news

आगर जिले के सोयतखुर्द गांव में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल ने सरपंच और उनके भाई पर हमला करने का आरोप लगाया है.

भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले पर हमला

By

Published : Nov 24, 2019, 11:59 PM IST

आगर-मालवा।सुसनेर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सोयतखुर्द ग्राम पंचायत में हो रहे विकाश कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शख्स को इलाज के लिए सुसनेर अस्पताल ले जाया गया जिसे उज्जैन रेफर किया गया है. सोयत थाना प्रभारी जितेंद्र पटेल ने बताया कि पुलिस को मामले की शिकायत मिली है, जिस पर जांच की जा रही है.

भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले पर हमला

क्या है मामला
महावीर सिंह चन्द्रावत ने बताया कि रविवार की शाम को वो बालाजी रामकुंड तक बनाए जा रहे सीसी रोड निर्माण को देख रहे थे. तभी सरपंच अपने भाई के साथ आया और उन पर फावड़े से हमला कर दिया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना महावीर सिंह के परिजनों को दी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया.

सरपंच के भ्रष्टाचार की शिकायत के चलते हमला
घायल महावीर सिंह चन्द्रावत ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्र व्यक्ति को आवास दिए जाने के बारे में जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की थी, जिसके बाद से ही सरपंच उसके खिलाफ साजिश रच रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details