मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइकिल खरीदने के लिए जमा किए थे पैसे, लेकिन अब कोरोना से जंग में कर दिए दान - cases corona

शहर के हाटपुरा निवासी एक 12 साल के बच्चे ने साइकिल के लिए जमा किए गए पैसे कोरोना से जंग में दान कर दिए हैं.

arush with organisatin people
राशी दान करते आरुष

By

Published : Apr 26, 2020, 10:47 PM IST

आगर मालवा। कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन में लोग जरूरतमंदों की अपने-अपने तरीके से मदद कर रहे हैं. ऐसे में शहर के हाटपुरा निवासी एक 12 वर्षीय बच्चा भी जरूरतमंदों की मदद के आगे आया है.

बच्चे ने की जरुरतमंदों की मदद

हाटपुरा क्षेत्र में रहने वाला आरुष जैन साइकिल लाने के लिए पिछले 3 साल से पैसे जमा कर रहा था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में परेशान और जरूरतमंदों के लिए आयुष ने राशि दान कर दी. आयुष ने ये राशि महावीर सेवा समिति के माध्यम से भोजन वितरित कर खर्च कर दी. आयुश ने अपना जन्मदिन गरीबों की मदद कर मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details