मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कान्हा के जन्म के बाद अब गणपति बप्पा का इंतजार, मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार - Artistsin aagar malwa

गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं. कलाकार भी मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे हैं, जबकि कलाकारों का कहना है कि उन्हें उनकी मेहनत के हिसाब से लाभ नहीं मिल पाता है.

मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार

By

Published : Aug 25, 2019, 8:16 PM IST

आगर मालवा। कृष्ण जन्माष्टमी के बाद अब लोग गणेश चतुर्थी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गणेशोत्सव का पर्व दो सितम्बर से शुरू होकर दस दिन तक चलेगा. जिसको लेकर कलाकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. सुसनेर में बनाई जा रही गणेश प्रतिमाओं की डिमांड प्रदेश के बाहर तक रहती है. जिसके चलते कलाकारों का पूरा परिवार मूर्ति बनाने में जुटा हुआ है, लेकिन पिछले कुछ सालों से रंग, सामान की कीमत और पीओपी में टैक्स बढ़ने से उन्हें उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है.

मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार
गणोशोत्सव समितियां भी गणेश उत्सव की तैयारियां करने लगी हैं. घर में गणेश स्थापना के लिए ज्यादातर लोग पीओपी की बनी प्रतिमाएं खरीदते हैं. जिस पर पहले आठ फीसदी टैक्स लगता था, लेकिन अब बारह प्रतिशत जीएसटी जुड़ने के बाद ग्राहक को बीस प्रतिशत अधिक रकम खर्च करना पड़ेगा.कैलाश ने बताया कि वे 20 सालों से प्रतिमा बनाने का काम करते आ रहे हैं. उनका पुश्तैनी काम कुम्हार होने के चलते मिट्टी के बर्तन बनाना है, लेकिन लोगों की डिमांड पर वे प्रतिमाएं बना रहे हैं. मूर्तिकार कैलाश चौहान के अनुसार उनकी बनाई गई गणेश प्रतिमाओं की मांग नगर आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ राजस्थान में भी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details