April 2023 Festival Date:अप्रैल माह की शुरुआत हो चुकी है, इस महीने कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. लिहाजा हिंदू पंचाग के अनुसार अप्रैल का महीना बहुत शुभ होता है, इसके अलावा इस माह की शुरुआत भी शुभ तिथि से हो रही है. अप्रैल की पहली ही तारीख को कामदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. अप्रैल महीने में हिंदू धर्म के कई व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं. इसके अलावा मार्च महीने से शुरु हुए इस्लाम धर्म के रोजा भी ईद के साथ समाप्त होंगे. आइए जानते हैं इस महीने कौन कौन से व्रत त्योहार पड़ेंगे.
अप्रैल माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहार:
1 अप्रैल 2023 (शनिवार) - कामदा एकादशी हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की ये पहली एकादशी होगी. इस दिन श्रीहरि विष्णु की पूजा से सभी पाप धुल जाते हैं. व्यक्ति बैकुंठ को प्राप्त होता है.
4 अप्रैल- इस दिन महावीर जयंती है. जैन समुदाय के लिए महावीर जयंती बहुत ही बड़ा पर्व है.
5 अप्रैल- इस दिन चैत्र पूर्णिमा है.
6 अप्रैल- 6 अप्रैल को गुरुवार को हनुमान जयंती है. चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. सभी मंदिरों में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर झांकी निकाली जाती है.
9 अप्रैल- इस दिन विकट संकष्टी चतुर्थी है. विकट संकष्टी पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है. भगवान गणेश की पूजा करने से हर संकट दूर होते हैं.
13 अप्रैल- इन दिन कालाष्टमी है.
14 अप्रैल-मेष संक्रांति है. मेष संक्रांति के दिन से खरमास खत्म हो जाते हैं. लिहाजा सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है.
16 अप्रैल-वरुथिनी एकादशी. वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथी को विरुथिनी एकादशी व्रत रखा जाता है.