मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर-मालवा में सब्जी-फल विक्रेताओं से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की अपील - सब्जी फल विक्रेता

आगर में उद्यानिकी उपसंचालक अंतर सिंह कन्नौजी सब्जी और फल विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने की सलाह दे रहे हैं.

appeal-to-follow-social-distancing-in-agar
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

By

Published : Apr 23, 2020, 8:12 PM IST

आगर-मालवा। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में सब कुछ ठप पड़ा हुआ है. हालांकि 20 अप्रैल के बाद कुछ जिलों में राहत दी गई है. लेकिन जरूरी कामों के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. आगर में उद्यानिकी उपसंचालक अंतर सिंह कन्नौजी सब्जी और फल विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने की सलाह दे रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

अंतर सिंह कन्नौजी सब्जी के फुटकर विक्रेताओं सब्जी लाने और ले जाने के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी है उसके बारे में भी बता रहे हैं. इस दौरान जानकारी ली जा रही है कि सब्जी और फल कहां से लाई जा रही है.

सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सुबह के वक्त ताजी सब्जियों को तोड़कर फुटकर विक्रेताओं को बेची जा रही है. इस दौरान प्रशासन द्वारा दिए निर्देशों का पालन किया जा रहा है. सब्जी फल उपलब्ध कराने में कोई समस्या नहीं आ रही है. नालखेड़ा, पानखेडी, बड़ागांव, सेमल खेड़ी, सुईगांव, दमदम केन्द्रों पर गेहूं खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details