आगर मालवा। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सचिन यादव व जिले के प्रभारी मंत्री औक कृषि मंत्री बड़ोद तहसील मुख्यालय पहुंचे. यहां कृषि मंत्री ने फसल ऋण माफी के प्रमाण पत्र बांटे. इस दौरान कृषि मंत्री ने बीजेपी पर जमकर तंज कसा. कृषि मंत्री ने कहा कि जो काम बीजेपी की सरकार पिछले 15 सालों में नहीं कर पाई वह काम हमारी सरकार ने एक साल में कर दिया है.
'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने बांटे ऋण माफी के प्रमाण पत्र - Jayawardhan Singh said that BJP did not think of farmers
आगर मालवा के बदौद तहसील पहुंचे कृषि मंत्री सचिन यादव ने 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में बीजोपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने खाली खजाना सौंपा था. कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ किया है. आगे भी किसानों के हित में काम करते रहेंगे.
सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में हमने हर एक जरूरी योजना प्रदेशवासियों तक पहुंचाई है. इस दौरान मंत्री ने कहा कि बीजेपी की इस 15 साल की सरकार में प्रदेश आत्महत्या, बेरोजगारी में नंबर एक पर आ गए. बीजेपी ने खाली खजाना सौंपा था, खराब परिस्थितियों में कांग्रेस ने सरकार संभाली. 15 साल की बीजेपी सरकार में हमने केवल भाषण सुने किसानों का कोई कर्ज माफ नही किया गया.
बता दें कि इस अवसर पर किसानों के एक लाख रुपये तक के कर्ज माफी के प्रमाण पत्र सौंपे गए. कृषि मंत्री ने किसानों से वादा किया कि आगामी कुछ महिनों में हमारी सरकार 2 लाख के कर्ज भी माफ करेगी.