प्रशासन ने बनाया एंटी माफिया दल, SDM ने खुद की जगह-जगह निगरानी
माफिया पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने एंटी माफिया दल बनाया है, जो क्षेत्र के माफिया के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
प्रशासन ने बनाया एन्टी माफिया दल
आगर-मालवा। प्रदेश सरकार के माफिया पर कार्रवाई करने के आदेश के बाद सुसनेर में भी प्रशासन ने माफिया पर कार्रवाई की तैयारियां शुरू कर दी है. एसडीएम मनीष जैन ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ सुसनेर के मेना रोड का निरीक्षण कर कार्रवाई की.
प्रशासनिक अमले ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया, इस दौरान सुसनेर में इंदौर-कोटा राजमार्ग पर तहसील कार्यालय के सामने बनाई जा रही अवैध कॉलोनी स्थल पर पहुंचकर वहां नोटिस चस्पा कराया. उसके बाद मेन रोड पर सड़क के समीप एक नाले की जमीन पर काटी गई कॉलोनी की जांच कर दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए नोटिस दिया गया.
साथ ही नगरीय क्षेत्र में सड़कों के किनारे रखी गई गुमटियों को हटाने के लिए भी नगर परिषद ने नोटिस जारी किया है. एसडीएम ने बताया कि माफिया पर कारवाई करने के लिए प्रशासन ने एंटी माफिया दल बनाया है, जिसमें पुलिस प्रशासन और नगर परिषद का अमला शामिल है. ये दल सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के भू-माफिया, वन माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया सहित अन्य माफिया पर कार्रवाई करेगी.