आगर मालवा। सोयाबीन की बोवनी के वक्त किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. जिससे परेशान किसानों ने बुधवार को बिजनागरी स्थित सहकारी संस्था के सामने धरना दिया. जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जल्द ही खाद उपलब्ध करवाने की बात कही और धरना खत्म करवाया.
आगर: खाद नहीं मिलने से नाराज किसान धरने पर बैठे
आगर मालवा में खाद नहीं मिलने से नाराज किसान संस्था के सामने ही धरने पर बैठ गए.
इस समय सोयाबीन की बोवनी का सीजन चल रहा है. जिसके लिए खाद की भी आवश्यकता होती है. ऐसे में बड़ौद तहसील के करीब 20 गांवों के किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं. जब बुधवार को ये किसान बिजनागरी सहकारी संस्था पहुंचे तो उन्हें न तो खाद मिली और न ही कोई समुचित जवाब मिला.
खाद नहीं मिलने की बात सुन मौके पर पहुंचे किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवराज ठाकुर की संस्था के कर्मचारियों बहस भी हुई. जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने परेशान किसानों के साथ संस्था के सामने ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने खाद उपलब्द करवाने का आश्वासन दिया.