मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर: खुदाई में मिली प्राचीन गुफा का अब पुरातत्व विभाग करेगा जांच - archaeological department team

खैरिया गांव के समीप एक टेकरी पर कुंडलिया बांध की पाइप लाइन डालने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान गुफा मिलने की खबर सामने आई है, अब शुक्रवार को उज्जैन पुरातत्व विभाग की टीम टेकरी का दौरा करेगी.

Cave found during excavation
खुदाई के दौरान मिली गुफा

By

Published : Aug 20, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 3:31 PM IST

आगर। सुसनेर के खैरिया गांव के समीप एक टेकरी पर एलएनटी कंपनी द्वारा कुंडालिया बांध की पाइप लाइन डालने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान एक गुफा मिलने की खबर सामने आई है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर टेकरी का निरीक्षण किया है. तहसीलदार ओशीन विक्टर ने कहा कि निरीक्षण तो किया गया है, लेकिन इसकी जांच शुक्रवार को पुरातत्व विभाग उज्जैन की टीम करेगी, उसके बाद ही कुछ पता चल पाएगा.

खुदाई में मिली प्राचीन गुफा

ग्रामीणों ने गुफा के अंदर जाने का प्रयास किया, जिसके बाद कंपनी ने तारफेसिंग कर अंदर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. तहसीलदार ने कहा कि निरीक्षण में कुछ कह पाना संभव नहीं है. शुक्रवार को पुरात्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी, तब पता चल पाएगा कि इसका पुरातात्विक महत्व है या नहीं.

टेकरी पर गुफा

कुंडालिया बांध के पानी से सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में पाइप लाइन के लिए खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए खुदाई का काम एलएनटी कंपनी कर रही है. इसी खुदाई में खैरीया से उत्तर दिशा की ओर करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर गांव के बाहर स्थित टेकरी पर खुदाई के दौरान एक गुफा मिली है. ये टेकरी जमीन से 30 से 40 फीट की उंचाई पर है. जिस पर एक छोटा सा मंदिर भी है. गुफा निकलने की खबर के बाद आसपास के गांव इकलेरा, अंतरालिया, गुजरखेड़ी, कजलास सहित कई अन्य ग्रामीण इलाकों के लोग इस जगह को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

खुदाई करता बुलडोजर
Last Updated : Aug 21, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details