मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 5 परिवारों में वितरित की 25 हजार की राशि - Gram Panchayat Jakh of Agar

आगर के ग्राम पंचायत जाख के 5 परिवारों को मुख्यमंत्री संबल योजना नया सवेरा अंतर्गत अंत्येष्टि सहायता राशि दी गई. प्रति परिवार 5 हजार राशि दी गई.

amount-of-25-thousand-rupees-distribted-among-5-families-under-mukhyamantri-sambal-yojana-in-agar
मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 5 परिवारो में वितरित की 25 हजार की राशि

By

Published : May 4, 2020, 6:08 PM IST

आगर। मुख्यमंत्री संबल योजना नया सवेरा अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत जाख के 5 परिवारों में अंत्येष्टि सहायता राशि के तहत कूल 25 हजार रूपये की राशि का वितरण किया गया. इस राशि को पंचायत की प्रधान सज्जन बाई और पंचायत सचिव मांगीलाल शर्मा ने 5 श्रमिकों की मौत के बाद अंत्येष्टि सहायता राशि के रूप में मृतको के परिजनों को दी गई.

पंचायत सचिव मांगीलाल शर्मा ने बताया कि प्रति परिवार 5 हजार के मान से कुल 25 हजार रूपयों की सहायता राशि नगद रूप से भगवती बाई, गोवर्धन सिंह यादव, मान कुंवर बाई , मांगीलाल मेघवाल, तेजा बाई , कमला बाई को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details