मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि उपज मंडी आगर में किसानों से गेहूं खरीदी शुरू - farmers

कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को कृषि उपज मंडी आगर में किसानों से गेहूं उपज की नीलामी आरंभ हुई.

Agricultural Produce Mandi starts procuring wheat from farmers in Agar
कृषि उपज मंडी आगर में किसानों से गेहूं खरीदी आरंभ

By

Published : Apr 20, 2020, 11:01 PM IST

आगर: कृषि उपज मंडी आगर में गेहूं नीलामी के पहले दिन सोमवार को दाबड़िया और नरवल पंचायत के 35 किसानों से व्यापारियों ने 900 क्विंटल गेहूं खरीदा. कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को कृषि उपज मंडी आगर में किसानों से गेहूं उपज की नीलामी आरंभ हुई. कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के देखते हुए ग्राम पंचायतवार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नरवल और दाबड़िया पंचायत के किसानों के गेहूं की खरीदी की गई.

पहले दिन 35 किसान अपनी उपज मंडी में बेचने के लिए लाए. जिनसे लगभग 900 क्विंटल गेहूं मंडी व्यापारियों द्वारा खरीदा गया. मंडी में गेहूं का खरीदी भाव 1651 रुपए से 1880 रुपए तक रहा है. 21 अप्रैल को ग्राम पंचायत आवर, मालीखेड़ी व ढ़ोटी के किसानों से उपज खरीदी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details