मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने खेल मैदान पर लिया अतिक्रमण, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

आगर जिले के ग्राम आमला के ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. ग्रामीणों ने गांव के शासकीय खेल मैदान में दबंगों के कब्जे को लेकर ज्ञापन सौंपा है. कोई कार्रवाई ना होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Crooks committed encroachment on the playground
दबंगों ने खेल मैदान पर कर लिया अतिक्रमण

By

Published : Sep 8, 2020, 8:25 PM IST

आगर मालवा।आगर जिले के ग्राम आमला में शासकीय खेल मैदान पर गांव के दबंगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत लेकर मंगलवार को ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में बताया गया कि गांव में सरकारी खेल मैदान के लिए शासन द्वारा जगह निर्धारित की गई थी. यहां गांव के बच्चे विभिन्न प्रकार के खेल खेलने के साथ ही गांव के लोग सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं. लेकिन इस मैदान पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने ट्रैक्टर के माध्यम से पूरे मैदान पर कब्जा कर लिया. ग्रामीणों की मांग है की खेल मैदान से अतिक्रमण हटाया जाए. यदि प्रशासन इसमें कोई कार्रवाई नहीं करता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ज्ञापन सौंपने वालों में शंकरलाल, पंकज मालवीय, रामबाबू, मदनलाल, मोहनलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details