आगर मालवा। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है यह वायरस धीरे धीरे पूरे प्रदेश को अपनी कैद में ले रहा है. वहीं इसी बीच आगर के जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह का स्थानांतरण उज्जैन कर दिया गया है, जिसे लेकर शुक्रवार को पुलिस स्टाफ के साथ-साथ शहर के सामाजिक संगठन के लोगों ने उनसें मुलाकात की और उन्हें विदाई दी. शाम होते ही एसपी मनोज सिंह उज्जैन के लिए रवाना हो गए, मनोज सिंह का आगर में दूसरा कार्यकाल था.
एसपी मनोज सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाई हुई थी, साथ ही उन्होंने जिले के लिए बेहतर काम किया था. वहीं लॉकडाउन के दौरान भी एसपी ने जिले में स्थिति को बहतर तरीके से काबू कर के रखा था.