आगर। दुनियाभर में पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रयास तेज हो गए हैं, तो वहीं मध्यप्रदेश के आगर में प्रशासन की बेरुखी के चलते नेहरू स्मृति वन के लिए आरक्षित 7 हेक्टेयर भूमि बदहाली के आंसू रो रही है. प्रशासन ने आरक्षित भूमि पर नवनिर्माण भी शुरू कर दिया है.
आगर: नेहरू स्मृति वन की आरक्षित भूमि पर नवनिर्माण जारी, लापरवाह बना प्रशासन - सामाजिक संस्था
आगर में प्रशासन की अनदेखी के चलते नेहरू स्मृति वन के लिए आरक्षित 7 हेक्टेयर भूमि पर नवनिर्माण शुरू हो गया है. इधर इस मामले में अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.
सामाजिक संस्था के सदस्य वकील खान ने कहा कि नेहरू स्मृति वन की स्थिति काफी खराब है. यहां पर कुछ सरकारी कार्यालय भी बना दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस वन को विकसित करने के लिए हमने कई बार आवेदन भी सौंपे, लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. प्रशासन ने वन की भूमि के विकास से नाता तोड़ते हुए अपनी आंखें फेर ली हैं. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था वन के संरक्षण के लिए प्रयासरत रहेगी.
बता दें कि कई साल पहले वन विभाग ने नगरीय क्षेत्र में उद्यान स्थापित करने के लिए नगर पालिका को करीब 7 हेक्टेयर भूमि छावनी नाका चौराहे से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर आवंटित की थी और उसे नेहरू स्मृति वन नाम दिया गया था, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते आज तक उद्यान स्थापित नहीं हो सका है.